Posts

Showing posts with the label Sports

Sachkhand Sri Harmandir Sahib Amritsar Vikhe Hoea Sandhiya Wele Da Mukhwak: Ang 678 13-01-2024

Image
  अपनी  प्रात: का शुभारंभ  प्रभु परमात्मा, श्री हरि स्मरण से करिये    🙏 श्री हरमिन्दर साहिब (स्वर्ण मन्दिर) अमृतसर में श्री गुरु ग्रन्थ साहिब जी  के अंग 678 दिनांक 13-01-2024  को  प्रात: जारी गुरुबाणी, अमृतवचन/हुकमनामा : पंजाबी, हिन्दी व अंग्रेजी में अर्थ सहित पढ़िए 🙏 Sachkhand Sri Harmandir Sahib Amritsar Vikhe Hoea Sandhiya Wele Da Mukhwak: Ang 678 13-01-2024 🙏🙏 ਧਨਾਸਰੀ ਮਹਲਾ ੫ ॥ ਜਿਨਿ ਤੁਮ ਭੇਜੇ ਤਿਨਹਿ ਬੁਲਾਏ ਸੁਖ ਸਹਜ ਸੇਤੀ ਘਰਿ ਆਉ ॥ ਅਨਦ ਮੰਗਲ ਗੁਨ ਗਾਉ ਸਹਜ ਧੁਨਿ ਨਿਹਚਲ ਰਾਜੁ ਕਮਾਉ ॥੧॥ ਤੁਮ ਘਰਿ ਆਵਹੁ ਮੇਰੇ ਮੀਤ ॥ ਤੁਮਰੇ ਦੋਖੀ ਹਰਿ ਆਪਿ ਨਿਵਾਰੇ ਅਪਦਾ ਭਈ ਬਿਤੀਤ ॥ ਰਹਾਉ ॥ ਪ੍ਰਗਟ ਕੀਨੇ ਪ੍ਰਭ ਕਰਨੇਹਾਰੇ ਨਾਸਨ ਭਾਜਨ ਥਾਕੇ ॥ ਘਰਿ ਮੰਗਲ ਵਾਜਹਿ ਨਿਤ ਵਾਜੇ ਅਪੁਨੈ ਖਸਮਿ ਨਿਵਾਜੇ ॥੨॥ ਅਸਥਿਰ ਰਹਹੁ ਡੋਲਹੁ ਮਤ ਕਬਹੂ ਗੁਰ ਕੈ ਬਚਨਿ ਅਧਾਰਿ ॥ ਜੈ ਜੈ ਕਾਰੁ ਸਗਲ ਭੂ ਮੰਡਲ ਮੁਖ ੳੂਜਲ ਦਰਬਾਰ ॥੩॥ ਜਿਨ ਕੇ ਜੀਅ ਤਿਨੈ ਹੀ ਫੇਰੇ ਆਪੇ ਭਇਆ ਸਹਾਈ ॥ ਅਚਰਜੁ ਕੀਆ ਕਰਨੈਹਾਰੈ ਨਾਨਕੁ ਸਚੁ ਵਡਿਆਈ ॥੪॥੪॥੨੮॥ 🙏🙏 ਅਰਥ :  (ਹੇ ਮੇਰੀ ਜਿੰਦੇ!) ਜਿਸ ਨੇ ਤੈਨੂੰ (ਸੰਸਾਰ ਵਿਚ) ਭੇਜਿਆ ਹੈ, ਉਸੇ ਨੇ ਤੈਨੂੰ ਆਪਣੇ ਵਲ ਪ੍ਰੇਰਨਾ ਸ਼ੁਰੂ ਕੀਤੀ ਹੋਈ ਹੈ, ਤੂੰ ਆਨੰਦ ਨਾਲ ਆਤਮਕ ਅਡੋਲਤਾ ਨਾਲ ਹਿਰਦੇ-ਘਰ ਵਿਚ ਟਿਕੀ ਰਹੁ। ਹੇ ਜਿੰਦੇ! ਆਤਮਕ ਅਡੋਲਤਾ

यूनाइटेड वीडियो चैनल पाक्षिक 05-01-2024 united video channel fortnigh

Image
यूनाइटेड वीडियो चैनल  पाक्षिक  05-01-2024  united video channel  fortnigh ===/////==///=//_= अधिक समाचार पढ़े 👇  नीचे किल्क करें 👇  https://www.dailymaruprahar.page/?m=1 👇 अपने विचार कमेंट्स बाक्स में दें 

लॉकडाउन में घर पर ही इबादत करें : इरफान पठान

नई दिल्ली  (ईएमएस)। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व ऑलराउंडर इरफान पठान ने रमजान की सभी को मुबारकबाद दी है। इरफान ने एक वीडियो के जरिए लोगों को लॉकडाउन का पालने करते हुए घर पर ही रहकर नमाज और कुरान पढ़ने की सलाह दी है। कोरोना महामारी के कारण देश में अभी 3 मई तक लॉकडाउन है और इरफान ने लोगों से इसका पालन करने को कहा है। इरफान ने कहा, 'कुछ लोग कह रहे हैं कि रमजान का यह महीना बहुत मुश्किल से गुजरने वाला है। मैं कहूंगा कि यह इम्तिहान नहीं अवसर है। मौका अपनी इबादतों में बढ़ोतरी करने का है।' उन्होंने आगे कहा, ' कई बार काम के साथ रोजा रखते हुए इबादतें पूरी नहीं हो पातीं पर इस बार लॉकडाउन के दौरान हम घर में रहेंगे, अगर हम घर में रहेंगे तो हमारे पास वक्त बहुत होगा इबादतें करने का, ज्यादा नमाज और कुरान शरीफ पढ़ने का, हदीसें सुनकर उन पर अमल करने का। अच्छे काम करने का और अपनी कमियों पर काबू करने का।' इरफान ने कहा कि रोजे का सबसे बड़ा पहलू भूखा रहना नहीं होता, बल्कि अपनी बुराइयों अपनी खामियों पर काबू रखना है। घर पर रहेंगे तो ये सब बेहतर तरीके से कर पाएंगे। मुझे नहीं लगता कि इससे बेहतर रम

भारतीय टीम के लिए यात्रा पाबंदियों में राहत दे सकती है ऑस्ट्रेलियाई सरकार

  मेलबर्न । ऑस्ट्रेलिया सरकार इस साल के अंत में होने वाले भारतीय टीम के दौरे के लिए यात्रा पाबंदियों को कम कर सकती है। इस प्रकार भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया दौरे की इजाजत मिल जाएगी। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) को कोरोना महामारी के कारण लगे वैश्विक लॉकडाउन के कारण भारी आर्थिक नुकसान उठाना पड़ रहा है। यही नहीं उसने अपने 80 प्रतिशत स्टाफ की भी छंटनी करनी पड़ी है। ऐसे में सीए को दिवालिया होने से बचाने के लिए भारतीय टीम के दिसंबर जनवरी के दौरे में यात्रा पाबंदियों में राहत मिल सकती है। ऑस्ट्रेलिया की सीमाएं अभी 30 सितंबर तक सील है और यात्रा संबंधी पाबंदियां आगे भी बढ़ाई जा सकती हैं।‘ इसके बावजूद ऑस्ट्रेलियाई सरकार भारतीय टीम को अगले सत्र में ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए यात्रा संबंधी प्रतिबंधों में राहत देने पर विचार कर रही है जिससे क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया को होने वाली आर्थिक तंगी से बचाया जा सके।  एक रिपोर्ट में कहा गया, ‘सीए को इस संदर्भ में सरकार की ओर से सकारात्मक जवाब मिला है।’ सीए को इस वित्तीय चक्र में 50 करोड़ डॉलर का राजस्व मिलने की उम्मीद थी जिसमें बड़ी रकम प्रसारण अधिकारों से मिलती है पर कोरो

सना ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहा 

कराची। पाकिस्तान की महिला क्रिकेट टीम की पूर्व कप्तान सना मीर ने शनिवार को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी। इसी के साथ ही सना का 15 साल से जारी क्रिकेट सफर समाप्त हो गया। 34 साल की मीर ने अपने एक दशक से अधिक समय के करियर के दौरान 226 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं जिनमें 2009 से 2017 तक कप्तान के तौर पर 137 मैच भी शामिल हैं। सना ने एक बयान में कहा ,‘‘पिछले कुछ महीने में मुझे सोचने का मौका मिला। मुझे लगता है कि यह खेल को अलविदा कहने का सही समय है। मैंने खेल और अपने देश को अपना सर्वश्रेष्ठ पदर्शन दिया है।’’ इस महिला क्रिकेटर ने कहा ,‘‘ मैं सभी सहयोगी स्टाफ, खिलाड़ियों, मैदान स्टाफ के साथ ही प्रशंसकों की भी आभारी हूं। मैं अपने परिवार और उन सभी को भी धन्यवाद देती हूं जिन्होंने बिना शर्त मुझे सहयोग दिया और देश की की ओर से खेलने का मेरा सपना पूरा किया।’’ सना ने 120 एकदिवसीय मैचों में 151 विकेट लिये जबकि 106 टी20 मैचों में 89 विकेट लिए हैं। पाक की ओर से सना एकदिवसीय क्रिकेट में सर्वाधिक रन बनाने वालों में वह तीसरे स्थान पर हैं। उनके नाम 1630 रन हैं।

ली ने माना सचिन का रिकार्ड तोड़ सकते हैं विराट 

सिडनी। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज ब्रेट ली का भी मानना है कि भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली जिस तेजी से रन बना रहे हैं उससे वह महान बल्लेबाज सचिन तेंडुलकर के 100 शतकों का रेकॉर्ड भी तोड़ सकते हैं। तेंडुलकर ने अपने अंतरराष्ट्रीय जीवन में 49 वनडे और 51 टेस्ट (कुल 100) शतक लगाये हैं। वहीं विराट ऐसे अकेले क्रिकेटर है जो तेंडुलकर के करीब नजर आ रहे हैं । कोहली अब तक वनडे में 44 और टेस्ट में 27 शतक (कुल 71) शतक अपने नाम कर किये हैं। ली क्रिकेट प्रसारणकर्ता के एक शो में तेंडुलकर के रेकॉर्ड्स पर बात कर रहे थे। ली ने कहा, 'यह हम शानदार आंकड़ों की बात कर रहे हैं, और आप अगले 7 से 8 साल की आगे की क्रिकेट पर सोच रहे हैं। फिलहाल विराट जिस गति से आगे बढ़ते दिख रहे हैं, तो उस लिहाज से जरूर वह इसे हासिल कर लेंगे।' ली ने कहा कि कोहली 100 शतकों के रेकॉर्ड तक इसलिए पहुंच सकते हैं क्योंकि उनमें भरपूर प्रतिभा है। इसके अलावा उनकी फिटनेस भी अच्छी है। वहीं मानसिक क्षमता इस बात पर निर्भर करेगी कि मुश्किल समय का वह कैसे सामना करते हैं। आने वाले समय में जब उनके बच्चे हो जाएंगे, तब देखना होगा वह घर

वानूआतू में खेला गया क्रिकेट मुकाबला

पोर्ट विला। कोरोना महामारी के कारण जहां दुनिया भर में खेल मुकाबले रुके हुए हैं। वहीं वानूआतू में बारिश के बाद भी महिला घरेलू क्रिकेट लीग का फाइनल खेला गया। दक्षिण प्रशांत क्षेत्र का यह ऊष्णकटिबंधीय द्वीप शायद एकमात्र जगह है जहां इस समय क्रिकेट खेल जा रहा है। वानूआतू क्रिकेट संघ के मुख्य कार्यकारी शेन डेट्ज को भी इस मैच को देखने के लिये आमंत्रित किया था। वानूआतू क्रिकेट के फेसबुक पेज पर अलग अलग समय पर 3000 से ज्यादा लोगों ने इसे देखा। इसमें पुरूषों का 10 ओवर का प्रदर्शनी मैच और महिला टी20 फाइनल खेला गया जिसमें मेले बुल्स टीम को जीत मिली हालांकि बारिश की वजह से सुबह टाएफा ब्लैकबर्ड्स और पॉवर शार्क्स के बीच सेमीफाइनल मुकाबला नहीं खेला जा सका। डेट्ज ने कहा था, ‘‘इस समय दुनिया भर में सिर्फ यही एकमात्र खेल टूर्नामेंट चल रहा है। अभी जो लॉकडाउन में हैं, हम उन सभी को कुछ क्रिकेट दिखा सकते हैं।’’