Posts

Showing posts with the label labanajagrtisandesh.blogspot.com

गृह रक्षा (होमगार्ड) के 61वें स्थापना दिवस के उपलक्ष्य पर होंगे विभिन्न कार्यक्रम

Image
  गृह रक्षा (होमगार्ड) के 61वें स्थापना दिवस के उपलक्ष्य पर होंगे विभिन्न कार्यक्रम भीलवाड़ा, 04 दिसंबर। गृह रक्षा (होमगार्ड) के 61वें स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में गृह रक्षा प्रशिक्षण केन्द्र समादेष्टा ललित व्यास के निर्देशानुसार 6 दिसंबर तक विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा। उन्होंने बताया कि इसी क्रम में सोमवार को पुलिस लाईन स्थित होमगार्ड कार्यालय में डिप्टी कमाण्डेंट ललित बिहारी व्यास एवं प्लाटून कमाण्डर (पी.सी.) माधव लाल व शान्ति लाल मुख्य आरक्षी व वरिष्ठ सहायक नरेन्द्र सिंह मीणा के नेतृत्व में विभिन्न खेल-कूद प्रतियोगिता आयोजित की गई जिसमे कैरम, रस्सी कस्सी, लंगौरी (सितौलिया), बॉलीबाल प्रतियोगिता शामिल थी।          इसके उपरांत स्टॉफ एवं जवानों द्वारा फल वितरण करने हेतु महात्मा गांधी चिकित्सालय में प्रस्थान कर मरीजों को फल वितरित किए गए एवं गृह रक्षा स्थापना दिवस के बारे में मरीजों के परिजनों को अवगत करवाया और गृह रक्षा में सेवाएं देने हेतु प्रेरित किया।              महात्मा गांधी चिकित्सालय के पीएमओ ने होमगार्ड स्थापना दिवस के लिए अग्रिम बधाई दी जिसके उपलक्ष्य में गृह रक्षा

ठाकुरजी की कृपा से ही सौभाग्य से मिलता है मानव को सेवा करने का अवसर: पण्डित दामोदर दाधीच

Image
  ठाकुरजी की कृपा से ही सौभाग्य से मिलता है मानव को सेवा करने का अवसर:  पण्डित दामोदर दाधीच   समाज सेवी अशोक पारवानी ने कोरोना काल में लोगों के निवास तक दवा पहुंचाने की थी  सेवा डेली मरु प्रहार/संवाददाता।    अजमेर 02 दिसम्बर 2023  ।      प्राचीन सिन्धी शिव मन्दिर सेवा ट्रस्ट गंज के पण्डित दामोदर दाधीच ने कहा है कि  जीवन की प्रत्येक घटना ठाकुर जी की कृपा दृष्टि से ही होती है और सृष्टि के किसी भी जीव की सेवा करने का अवसर ठाकुर जी की कृपा और सौभाग्य से ही मिलता है। प्राचीन सिन्धी शिव मन्दिर सेवा ट्रस्ट के कार्यकारी अध्यक्ष ताराचन्द लालवानी और पूज्य सिन्धी पंचायत अजमेर के संस्थापक व महासचिव रमेश लालवानी ने कहा कि इस अवसर पर मन्दिर परिसर में वीरल देवता वामन देवता की कथा का श्रवण दामोदर दाधीच ने करवाते हुए बताया कि हमें पूजन की विधी के जानकार किसी विद्वान पण्डित से ही पूजन कार्य सम्पन्न करवाना चाहिये।        कोरोना काल में जब लोगों को अपनी जान बचाने का भय था ऐसे समय में लोगों से वाटस अप पर लोगों से दवा की पर्ची मिलने पर दिन भर दवा खरीदकर लोगों को उनके निवास तक जान की परवाह किये बगैर दवा पहु

क्रिसमस के त्यौहार पर खरीददारी करने वाले ग्राहकों का श्री अजमेर व्यापारिक महासंघ के पदाधिकारी करेंगे मार्गदर्शन

Image
  क्रिसमस के त्यौहार पर खरीददारी करने वाले ग्राहकों का श्री अजमेर व्यापारिक महासंघ के पदाधिकारी करेंगे मार्गदर्शन        महासंघ के प्रमुख पदाधिकारियो से सम्पर्क करके बाजारों मेे लिया जा सकता है सहयोग   दैनिक मरु प्रहार /संवाददाता।      अजमेर 02 दिसम्बर 2023   ।              श्री अजमेर व्यापारिक महासंघ के  पदाधिकारियों द्वारा क्रिसमस के त्यौहार के अवसर पर बाजारो में खरीददारी करने वाले ग्राहकों लोगों को प्रमुख बाजारों में मार्गदर्शन और सामग्री खरीददारी हेतु थोक बाजार के उचित स्थान की जानकारी प्रदान करने में सहयोग किया जायेगा।       महासंघ के अध्यक्ष महेन्द्र बंसल व संस्थापक व महासचिव रमेश लालवानी ने बताया कि महासंघ के मुख्य संरक्षक कालीचरणदास खण्डेलवाल और उपाध्यक्ष नीरज नन्दा के नेतृत्व में लिये गये निर्णय के अनुसार बाजारों के पदाधिकारियो द्वारा खरीददारो ग्राहको को सहायता प्रदान करके मार्गदर्शन प्रदान किया जायेगा।       सदर बाजार के महासचिव अशोक दुल्हानी मामा सदर बाजार में, खाईलैण्ड मार्केट में संरक्षक ओम प्रकाश टांक, सचिव प्रदीप अग्रवाल, मदार गेट कवंडसपुरा राजेश गोयल, विजय निचानी, पडाव