गृह रक्षा (होमगार्ड) के 61वें स्थापना दिवस के उपलक्ष्य पर होंगे विभिन्न कार्यक्रम

गृह रक्षा (होमगार्ड) के 61वें स्थापना दिवस के उपलक्ष्य पर होंगे विभिन्न कार्यक्रम भीलवाड़ा, 04 दिसंबर। गृह रक्षा (होमगार्ड) के 61वें स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में गृह रक्षा प्रशिक्षण केन्द्र समादेष्टा ललित व्यास के निर्देशानुसार 6 दिसंबर तक विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा। उन्होंने बताया कि इसी क्रम में सोमवार को पुलिस लाईन स्थित होमगार्ड कार्यालय में डिप्टी कमाण्डेंट ललित बिहारी व्यास एवं प्लाटून कमाण्डर (पी.सी.) माधव लाल व शान्ति लाल मुख्य आरक्षी व वरिष्ठ सहायक नरेन्द्र सिंह मीणा के नेतृत्व में विभिन्न खेल-कूद प्रतियोगिता आयोजित की गई जिसमे कैरम, रस्सी कस्सी, लंगौरी (सितौलिया), बॉलीबाल प्रतियोगिता शामिल थी। इसके उपरांत स्टॉफ एवं जवानों द्वारा फल वितरण करने हेतु महात्मा गांधी चिकित्सालय में प्रस्थान कर मरीजों को फल वितरित किए गए एवं गृह रक्षा स्थापना दिवस के बारे में मरीजों के परिजनों को अवगत करवाया और गृह रक्षा में सेवाएं देने हेतु प्रेरित किया। महात्मा गांधी चिकित्सालय के पीएमओ ने होमगार्ड...