भाई सुजान सिंह सचियार (यू.एस.ए) के सहयोग से संत बाबा गुरमुख सिंह समिति के पदाधिकारी पहुचे पीढित परिवारों तक किया आर्थिक सहयोग

लबाना जागृति सन्देश..... मेरठ गावों में गंगा के बहाव से मची तबाही: लबाना सिख परिवारों का हुआ नुक़सान भाई सुजान सिंह सचियार (यू.एस.ए) के सहयोग से संत बाबा गुरमुख सिंह सेवा समिति के पदाधिकारी पहुंचे पीढ़ित परिवारों तक किया आर्थिक सहयोग मेरठ (उ.प्र.) जी. एस. लबाना /इन दिनों अधिक बरसात से गंगा के पानी से उतर प्रदेश के कई गावों में पानी का बहाव अत्यधिक आ जाने से स्थानीय निवासियों को बहुत परेशानी के साथ अर्थिक नुकसान सहन करना पड़ा। ग्राम लतीफपुर, किशनपुर, दूधली, बिस्तोरा आदि गावों में स्वजातीय परिवारों की सुध लेने संत बाबा गुरमुख सिंह सेवा समिति (रजि.) नई दिल्ली के प्रधान चत्तरसिंह "रतन" की अध्यक्षता में सेवादार व पदाधिकारी गावों में पहुंचे और पीढ़ित परिवारों को ढांढस बताते हुए हर परिवार को एक - एक हजार रुपये की नगद सहायता प्रदान की। नगद राशि की सेवा यू.एस.ए. निवासी भाई सुजान सिंह "सचियार" की और से भेजी गई थी। ज्ञात रहे कि यू.एस.ए. निवासी भाई सुजान सिंह "सचियार" समय समय पर समाज सेवा के कार्यों में अग्रिम भूमिका निभाते हैं। भा...