भाई सुजान सिंह सचियार (यू.एस.ए) के सहयोग से संत बाबा गुरमुख सिंह समिति के पदाधिकारी पहुचे पीढित परिवारों तक किया आर्थिक सहयोग
लबाना जागृति सन्देश.....
मेरठ गावों में गंगा के बहाव से मची तबाही:
लबाना सिख परिवारों का हुआ नुक़सान
भाई सुजान सिंह सचियार (यू.एस.ए) के सहयोग से
संत बाबा गुरमुख सिंह सेवा समिति के पदाधिकारी पहुंचे पीढ़ित परिवारों तक किया आर्थिक सहयोग
ज्ञात रहे कि यू.एस.ए. निवासी भाई सुजान सिंह "सचियार" समय समय पर समाज सेवा के कार्यों में अग्रिम भूमिका निभाते हैं।
भाई सचियार जी गुरुद्वारों में भी अपनी सेवा देते रहते हैं इनका परिवार सेवा भावी, गुरुबाणी से जुड़ा हुआ है।
भाई सचियार ने कोरोना काल में नई दिल्ली चन्द्र विहार, मेरठ जिले के लतीपुर, किलावली, दुर्गापुर, आदि में समाज के जरुरत मन्दों के लिये ऑक्सीजन कंसंट्रेटर, राशन आदि की सेवा की थी, भाई सचियार ने कोरोना काल में जो सेवा की वह एक समयानुसार आवश्यक थी लेकिन इसके अलावा भी हर समय हर बार आये दिन सेवा के कार्य में अग्रणी रहते हैं।
भाई सचियार ने गांव दुर्गपुर (उ.प्र.) में सचियार गुरमत संगीत विद्यालय में तबला-बजा व अन्य सेवा का कार्य बहुत लम्बे समय तक चलाया और आवश्यकतानुसार विद्यालय में संगीत सीखाने वाले टीचर रखे साथ में अन्य सेवादार भी रखे जो विद्यालय की देख रेख साफ सफाई करते थे।
संत बाबा गुरमुख सिंह सेवा समिति (रजि.) नई दिल्ली के प्रधान चत्तरसिंह "रतन" की अध्यक्षता में भाई जोगेंद्र सिंह जी "दग्गी" चैयरमैन, भाई अतर सिंह जी सचियार कैशियर, भाई रविन्द्र सिंह जी रवि जनरल सेक्रेट्री, भाई हरबंस सिंह, भाई रणजीत सिंह बल्लू. एवं ग्राम मित्र आदि मौजूद थे जिन्होन ने गांव - ग्राम में पहुंच कर स्वजातीय परिवारों की सुध ली।
स्वजातीय समाज को राजनीतिक तौर पर समय समय पर सेवाभावी नेताओं का जरुरत पढ़ती समय की रफ्तार से राजनिती में स्वजातीय समाज की भागीदारी भी आवश्यक है संत बाबा गुरमुख सिंह सेवा समिति के अध्यक्ष चत्तरसिंह सिंह वर्तमान में दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग में उपाध्यक्ष हैं राजनीति में सक्रिय भूमिका निभाते हुए लबाना सिख समाज की आवाज बनकर एआईसीसी मुख्यालय में लबाना कौम के मसलों को उठाते रहते है। भाई चत्तरसिंह जी समाज में भी सामाजिक कार्यों में अग्रिम भूमिका निभाते हैं संत बाबा गुरमुख सिंह सेवा समिति ने समाज में अनेक गम्भीर मामलों में अपना योगदान देकर पारिवारिक झगड़ों को सुलझाया है। और सेवा समिति समय समय पर समाजहित के कार्यों में अपनी भागीदारी तन, मन और धन से निभाती है ।
लबाना जागृति सन्देश यूट्यूब देखने के लिये नीचे किल्क करें
👇
https://youtube.com/@labanajagrtisandeshajmer228?si=DV8ougFj9LacvAKN
🙏🙏
🙏🙏🙏🙏🙏
टिप्पणियाँ