सरदार दर्शन सिंह फतानी के निमत अन्तिम अरदास बुधवार 7 मई 2025 को

LABANA JAGRATI SANDESH सरदार दर्शन सिंह फतानी के निमत अन्तिम अरदास बुधवार 7 मई 2025 को तीसरे की अरदास रविवार 27 अप्रैल 2025 को : अजमेर। सचखण्ड वासी सरदार दर्शन सिंह फताणी के तीसरे की फूल चुने जाने की रस्म रविवार 27.04.2025 को होगी। प्रात: 8-00 बजे निवास स्थान से परिवार जन साध संगत के साथ पहाड़ गंज स्थित शमशान स्थल के लिये प्रस्थान करेगें, 9-00 बजे फूल चुने जाने की सामाजिक रस्म उपरान्त 9-30 बजे से 10-30 बजे तक लबाना कालोनी स्थित गुरुद्वारा श्री गुरु रामदास साहिब में पुष्पांज्लि एवं तीसरे की अरदास होगी। अन्तिम अरदास परिवार जनों द्वारा अपने निवास स्थान पर सचखण्ड वासी की आत्मिक शान्ति एवं कल्याणार्थ सोमवार 05.05.2025 को प्रात: 11-00 श्री अखण्ड पाठ साहिब आरम्भ करवाया जाएगा जिसका भोग साहिब 07.05.2025 को प्रात: 11-00 बजे पड़ेग। उपरान्त स्थानीय लबाना कालोनी स्थित गुरुद्वारा श्री गुरु रामदास साहिब दरबार, में दोपहर 12-00 बजे से गुरुबाणी शब्द कीर्तन सजाया जाएगा जिसमें गद्दीनशीन महन्त सन्त सुखदेव सिंह साहिब सहित अन्य...