सरदारनी लाज कौर सचखण्ड सिधारी :अन्तिम अरदास 18 जुलाई 2025 को

लबाना जागृति सन्देश: ੴ || जेहा चिरी लिखेया तेहा हुकम कमाहि ।। घले आवे नानका सदे उठ जाहि । । सरदारनी लाज कौर सचखण्ड सिधारी : अन्तिम अरदास 18 जुलाई 2025 को गाजियाबाद। क्वाटर नं 91, कमला नेहरू नगर, गाजियाबाद निवासी स्वर्गवासी सरदार किशोर सिंह विंझरावत की धर्मपत्नि सरदारनी लाज कौर की आत्मिक शान्ति एवं कल्याणार्थ अन्तिम अरदास शुक्रवार जुलाई 2025 को दोपहर 1.30 बजे होगी। 55वर्षीय सरदारनी लाज कौर शनिवार जुलाई 2025 को अकाल चालाणा कर सचखण्ड सिधार गई थीं। स्वर्गवासी का एक पुत्र दो पुत्रियों से भरा पूरा परिवार है। स्वर्गवासी के निमत परिवार जन निवास स्थान पर बुधवार 16 जुलाई 2025 को प्रात: 11-00 बजे श्री अखण्ड पाठ साहिब आरम्भ करवायेंगे जिसका भोग साहिब शुक्रवार 18 जुलाई 2025 को प्रात: 11-00 बजे पड़ेगा उपरान्त गुरुबाणी शब्द कीर्तन दरबार सजाया जायेगा जिसमें पंथ के प्रसिद्ध रागी गुरुबाणी शब्द कीर्तन राही द्विगंत आत्मा को श्रध्दासुमन अर्पित करते हुए दोपहर से 1-30 बजे तक संगत को निहाल करेगें उपरांत अन्तिम अरदास हुकमनामा एवं गुरु का लंगर प्रसाद वितरित होगा, शोकाकुल ...