सरदारनी लाज कौर सचखण्ड सिधारी :अन्तिम अरदास 18 जुलाई 2025 को
लबाना जागृति सन्देश:
ੴ
|| जेहा चिरी लिखेया तेहा हुकम कमाहि ।।
घले आवे नानका सदे उठ जाहि ।।
सरदारनी लाज कौर सचखण्ड सिधारी :
गाजियाबाद। क्वाटर नं 91, कमला नेहरू नगर, गाजियाबाद निवासी स्वर्गवासी सरदार किशोर सिंह विंझरावत की धर्मपत्नि सरदारनी लाज कौर की आत्मिक शान्ति एवं कल्याणार्थ अन्तिम अरदास शुक्रवार जुलाई 2025 को दोपहर 1.30 बजे होगी।
55वर्षीय सरदारनी लाज कौर शनिवार जुलाई 2025 को अकाल चालाणा कर सचखण्ड सिधार गई थीं। स्वर्गवासी का एक पुत्र दो पुत्रियों से भरा पूरा परिवार है।
स्वर्गवासी के निमत परिवार जन निवास स्थान पर बुधवार 16 जुलाई 2025 को प्रात: 11-00 बजे श्री अखण्ड पाठ साहिब आरम्भ करवायेंगे जिसका भोग साहिब शुक्रवार 18 जुलाई 2025 को प्रात: 11-00 बजे पड़ेगा उपरान्त गुरुबाणी शब्द कीर्तन दरबार सजाया जायेगा जिसमें पंथ के प्रसिद्ध रागी गुरुबाणी शब्द कीर्तन राही द्विगंत आत्मा को श्रध्दासुमन अर्पित करते हुए दोपहर से 1-30 बजे तक संगत को निहाल करेगें उपरांत अन्तिम अरदास हुकमनामा एवं गुरु का लंगर प्रसाद वितरित होगा,
शोकाकुल विंझरावत परिवार जनों ने समूह साध संगत सहित रिश्तेदारों को विनम्र वेनती की है कि समयानुसार दर्शन देकर किर्ताथ करें।
शोकाकुल परिवार:
सरदार अवतार सिंह - सरदारनी इन्द्रदीप कौर (पुत्र-पुत्रवधु)
मो. 9560302181
सरदारनी मनप्रीत कौर - सरदार गुरमेल सिंह, (पुत्री-दामाद)
मो. 9717670914
सरदारनी दलजीत कौर - सरदार साजन सिंह (पुत्री-दामाद)
मो. 9990521352
समस्त विंझरावत परिवार।
लबाना जागृति सन्देश यूट्यूब चैनल देखने के लिये नीचे किल्क करें 👇
https://youtube.com/@labanajagrtisandeshajmer228?si=DV8ougFj9LacvAKN
टी.वी. में यूट्यूब पर LABANA JAGRATI SANDESH चैनल को सर्च कर देख सकते हैं।
नोट: चैनल को लाइक व सबक्राइब नहीं किया है तो अवश्य कर लें...
🙏🙏🙏🙏🙏🙏
====/////=====
स्वजातीय लबाना सिख समाज के रिश्ते नाते जानने के लिये नीचे क्लिक कीजिए
https://www.dailymaruprahar.page/2024/05/blog-post_27.html
सम्पादक का पता :
प्लाट नम्बर 2, पत्रकार कालोनी कोटडा,
अजमेर (राजस्था)
सम्पर्क : ई-मेल:
🙏
अधिक समाचार पढ़ने के लिए 👇
किल्क करें 👇
https://www.dailymaruprahar.page/?m
अपने विचार नीचे कमेंट्स बाक्स में दें l
टिप्पणियाँ
वाहेगुर सतनाम