क्रिसमस के त्यौहार पर खरीददारी करने वाले ग्राहकों का श्री अजमेर व्यापारिक महासंघ के पदाधिकारी करेंगे मार्गदर्शन
क्रिसमस के त्यौहार पर खरीददारी करने वाले ग्राहकों का श्री अजमेर व्यापारिक महासंघ के पदाधिकारी करेंगे मार्गदर्शन
महासंघ के प्रमुख पदाधिकारियो से सम्पर्क करके बाजारों मेे लिया जा सकता है सहयोग
दैनिक मरु प्रहार /संवाददाता।
अजमेर 02 दिसम्बर 2023 ।
श्री अजमेर व्यापारिक महासंघ के पदाधिकारियों द्वारा क्रिसमस के त्यौहार के अवसर पर बाजारो में खरीददारी करने वाले ग्राहकों लोगों को प्रमुख बाजारों में मार्गदर्शन और सामग्री खरीददारी हेतु थोक बाजार के उचित स्थान की जानकारी प्रदान करने में सहयोग किया जायेगा।
महासंघ के अध्यक्ष महेन्द्र बंसल व संस्थापक व महासचिव रमेश लालवानी ने बताया कि महासंघ के मुख्य संरक्षक कालीचरणदास खण्डेलवाल और उपाध्यक्ष नीरज नन्दा के नेतृत्व में लिये गये निर्णय के अनुसार बाजारों के पदाधिकारियो द्वारा खरीददारो ग्राहको को सहायता प्रदान करके मार्गदर्शन प्रदान किया जायेगा।
सदर बाजार के महासचिव अशोक दुल्हानी मामा सदर बाजार में, खाईलैण्ड मार्केट में संरक्षक ओम प्रकाश टांक, सचिव प्रदीप अग्रवाल, मदार गेट कवंडसपुरा राजेश गोयल, विजय निचानी, पडाव संजय मार्केट के अध्यख मितेश निचानी, उपाध्यक्ष हरीश अगनानी, सचिव हरीश वतवानी,पुरानी मण्डी अध्यक्ष अनूप कुवेरा, मदन गोपाल मार्ग केसर गंज अध्यक्ष मोहन लाल खण्डेलवाल,उपाध्यक्ष ठाकुर मूलानी,डिग्गी बाजार अध्यक्ष, दरगाह बाजार के संरक्षक जोधा टेकचन्दानी, डिग्गी प्लाजा मार्ग संरक्षक सरदार चरणजीत सिंह, दिलीप बूलचन्दानी, रामगंज सरदार दिलीप सिंह, धसेटी डिग्गी बाजार विजय कुमार गोयल, महासचिव राजू मोरजवानी, केमिस्ट ऐसोसिएशन के जिलाध्यक्ष राजेन्द्र कुमार मूरजानी, गुल छत्तानी, अशोक छतवानी, स्टेशन रोड कमल अभिचन्दानी, शिव कुमार भागवानी,कचहरी रोड उपाध्यक्ष मंजीत सिंह सलूजा,सचिव किशोर टेकवानी, आगरा गेट के अध्यक्ष सुरेश तम्बोली, संरक्षक भागचन्द दौलतानी, गोविन्द लालवानी, नया बाजार सरदार बलबीर सिंह, गांधी बाजार लक्ष्मणदास टेकवानी, महावीर सर्किल राजेन्द्र सिंह निर्वाण, किश्चियन गंज गौरव पथ के अध्यक्ष विक्रम सोनी, ओम प्रकाश छाजेड,आदर्श नगर के अध्यक्ष अंकित गौड, पुलिस लाईन्स में अध्यक्ष रणवीर सैनी, देहली गेट पर अध्यक्ष जशन वरलनी, पंचोली चौराहे पर अध्यक्ष घनश्याम पंचोली सहित महासंघ द्वारा क्रिसमस के त्यौहार पर खरीददारी हेतु मार्गदर्शन और खरीद के उचित स्थान का सहयोग लिया जा सकता है।
कार्यक्रम में सागर खुशलानी, अभिषेक शुक्ला,अविनाश सोभराजानी, दीपक चैनानी, तरूण शर्मा, मोहित लालवानी, चितलेश बंसल, रमेश लालवानी सहित महासंघ के अनेक व्यापारियो ने मीटिंग की अध्यक्षता करने पर उमेश गिदवानी का अभिनन्दन माला पहनाकर किया।
वरिष्ठ पत्रकार राजेश लालवानी ने बताया कि महासंघ समस्त धर्माे की मानयताओ वालो का सम्मान करते हुए व्यापार को बडावा देता है।
===/=
अधिक समाचार पढ़े 👇 नीचे किल्क करें 👇
👇 अपने विचार कमेंट्स बाक्स में दें 👇
टिप्पणियाँ