नाम सिमरन धुनी...
सन्त सीतल सिंह जी साहिब (महू वाले)
सन्त हिरदाराम जी महाराज ने अपने पुष्कर स्थित आश्रम में सन्त सीतल सिंह जी साहिब (महू वालों) के मुखारबिन्द से उच्चारित श्री सुखमनी साहिब, श्री रहिरास साहिब व नाम सिमरन की तीनों कैसेट की रिकॉर्डिंग करवाई थी, ये रिकार्ड की हुई कैसेट सन्त हिरदाराम जी ने अनेक श्रध्दावंत श्रध्दालुओं और साध संगत को निःशुल्क वितरण की थीं।
हिरदाराम जी महाराज ने इन तीनों कैसेट के साथ लगभग 6 -7 अन्य कैसेट्स, सम्पादक गोपाल सिंह लबाना को दी थी, जिसमें एक भजन की कैसेट "मेरे हृदय ते वाहेगुरु नाम लिख दे...." वाली थी। और तीन विशेष सन्त सीतल सिंह जी (महू वालों) की जिसमें प्रथम नाम सिमरन, द्वितीय श्री सुखमनी साहिब व तृतीय श्री रहिरास साहिब की थी।
सरदार सूरज सिंह विंझरावत (ब्लेज फैशन टेलर) अध्यक्ष गुरुद्वारा श्री गुरु रामदास साहिब लबाना कालोनी अजमेर ने संत जी के मुखारबिन्द से उच्चारित श्री सुखमनी साहिब की कैसेट की सैकड़ों कैसेट बनवा कर संगत को निःशुल्क वितरण की थीं।
अतः आडियो कैसेट का जमाना था घर-घर टेपरिकार्डर थे, अब सोशल मीडिया का जमाना है उसी के मध्य नजर सन्तों को याद करते हुए उनकी स्मृति को यूट्यूब में अपलोड किया जा रहा है, उम्मीद हैं साध संगत को यह उपरवाला पसंद आएगा।
साध संगत के चरणों का दास:
गोपाल सिंह लबाना
सम्पादक:
लबाना जागृति सन्देश
अजमेर।
वीडियो नाम सिमरन
👇👇
https://youtu.be/Y5w-WklGwBY?si=Xdt5KOU_J51t3-gz
🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏
लबाना जागृति सन्देश यूट्यूब देखने के लिये नीचे किल्क करें
👇
https://youtube.com/@labanajagrtisandeshajmer228?si=DV8ougFj9LacvAKN
🙏
🙏🙏
गद्दीनशीन महन्त सन्त बाबा सुखदेव सिंह साहिब जी
सम्पर्क:
महन्त सन्त सुखदेव सिंह जी
सम्पर्क करें 👇
मो. 9818126912
====/////=====
🙏🙏
स्वजातीय लबाना सिख समाज के रिश्ते नाते जानने के लिये नीचे क्लिक कीजिए
https://www.dailymaruprahar.page/2024/05/blog-post_27.html
सम्पादक का पता :
प्लाट नम्बर 2, पत्रकार कालोनी कोटडा,
अजमेर (राजस्था)
सम्पर्क : ई-मेल:
मो./वाट्सअप/फोन-पे: 9414007822
अर्जेन्ट : मो. - 9587670300 🙏
अधिक समाचार पढ़ने के लिए 👇
किल्क करें 👇
https://www.dailymaruprahar.page/?m=
अपने विचार नीचे कमेंट्स बाक्स
में दें l
टिप्पणियाँ