कावड़ यात्रा के साथ धूमधाम से मनाया गया महादेव का अभिषेक

कावड़ यात्रा के साथ धूमधाम से मनाया गया महादेव का अभिषेक दैनिक मरु प्रहार/ राजेन्द्र जादम अजमेर, 27 जुलाई। गणपति नगर खाटू श्याम कॉलोनी स्थित श्री खाटू श्याम दरबार में रविवार को कावड़ यात्रा का आयोजन किया गया। इस अवसर पर श्रद्धालुओं ने तीर्थराज पुष्कर से कावड़ लाकर महादेव का अभिषेक किया। कार्यक्रम का आयोजन मंदिर प्रवक्ता विभा सिंह राठौड़ ने बताया कि सुबह 6 बजे श्रद्धालु कावड़ लेने तीर्थराज पुष्कर की ओर रवाना हुए। दोपहर 12:15 से 4 बजे तक जलधारा का मंत्रोच्चारण के साथ महादेव का अभिषेक हुआ। इसके बाद महिलाओं ने भजन किए और बाबा को रिझाने का प्रयास किया। महाआरती और प्रसाद वितरण कार्यक्रम के दौरान महादेव के श्रृंगार और महाआरती का आयोजन किया गया। इसके बाद प्रसाद वितरण किया गया। मंदिर पुजारी ॐ प्रकाश जी दाधीच ने पूरे आयोजन को सुचारु रूप से आगे बढ़ाया। कार्यक्रम में शामिल कार्यक्रम में बाबा के भगत राम स्वरूप जी चौधरी, रूपा राम जी, श्योपाल, ॐ जी जांगिड़, दातार सिंह, राम बरन, छगन जी, मोहन जी, कैलाश जी सहित कई भक्त शामिल हुए। सभी ने धर्म लाभ लिया और महादेव की भक्ति में लीन रहे। 🙏🙏🙏🙏🙏🙏 अप...