श्री अजमेर व्यापारिक महासंघ व पूज्य सिंधी पंचायत की पुस्तिका का विमोचन
श्री अजमेर व्यापारिक महासंघ व पूज्य सिंधी पंचायत की पुस्तिका का विमोचन
दैनिक मरु प्रहार/ संवाददाता
अजमेर, 27 जुलाई 2025।
श्री सर्व धर्म प्रतिनिधियों के माध्यम से किया गया श्री अजमेर व्यापारिक महासंघ व पूजय सिंधी पंचायत की पुस्तिका का विमोचन
श्री अजमेर व्यापारिक महासंघ एवं पूज्य सिंधी पंचायत अजमेर के तत्वाधान में मुख्य संपादक एवं महासंघ के संस्थापक व महासचिव श्री रमेश लालवानी के द्वारा संपादित पुस्तिका का रविवार को अजमेर क्लब में महंत श्री श्याम शरण देवाचार्य एवं सर्व धर्म प्रतिनिधियों के कर कमलों के द्वारा विमोचन किया गया इस अवसर पर विश्व शांति कौमी एकता भाईचारे के लिए सर्वधर्म प्रतिनिधियों ने अपने-अपने विचार व्यक्त किये महंत श्री देवाचार्य ने कहा कि श्री अजमेर व्यापारिक महासंघ के द्वारा कौमी एकता सद्भावना भाईचारा एवं सर्वधर्म के प्रतिनिधियों के साथ मिलकर आयोजित किए गए समस्त कार्यक्रमों की भूरी भूरी प्रशंसा करता हूं हम सब सनातनी हैं और जो कोई भी अपने-अपने धर्म के अनुसार अपने धर्म की शिक्षाओं के अनुसार आचरण नहीं करता है वह सच्चे अर्थों में मानव नहीं है इसलिए हमें अपने - अपने धर्म के अनुसार आचरण करना ही भारतीय सभ्यता और संस्कृति का प्रतीक है ईसाई समुदाय के श्री आरएस डेविड सरदार चरणजीत सिंह श्रीमती कुशाल जैन श्रीमती वाहेदा चिश्ती राधा स्वामी मत के श्री रमेश लालवानी रामेश्वरम मंदिर के राजेंद्र मूरजानी और श्री अजमेर व्यापारिक महासंघ के अध्यक्ष महेंद्र जी बंसल के कर कमल द्वारा संयुक्त रूप से पुस्तिका का विमोचन किया गया मुख्य संपादक रमेश लालवानी ने बताया कि पुस्तिका का प्रमुख आकर्षण मुख्य पृष्ठ पर ही मेरा भारत महान भारत का रंगीन नक्शा और सर्वधर्म प्रतिनिधियों के चिन्नह चित्रों को प्रकाशित करवाया गया है ।
पुस्तिका में महासंघ के समाज बाजारों के प्रतिनिधियों के चित्र नाम पद पूज्य सिंधी पंचायत के प्रमुख पदाधिकारी के चित्र नाम पद एवं सर्वधर्म जन सेवा समिति के प्रमुख पदाधिकारी के फोटो पद नाम प्रकाशित करवाए गए हैं साथ ही महासंघ की कार्य पद्धति और महासंघ के गठन से लेकर के आज तक की गतिविधियों को भी पुस्तिका में प्रकाशित करवाया गया है।
इस अवसर पर शहर के विभिन्न क्षेत्रों के महासंघ के प्रतिनिधि लोकपाल सुरेश सिंधी सेवक टिकयानी रमेश मूरजानी जश्न वरलानी अनिल मित्तल किशोर टेकवानी रणवीर सैनी सुरेश तंबोली दिलीप बूल चंदानी संजय श्रीवास्तव चंद्र प्रकाश सोनी आशीष शर्मा मनीष टेक चांदनीश्याम मंघानी सहित अनेक अन्य गण मान्य नागरिक भी उपस्थित थे कार्यक्रम में सर्व धर्म प्रतिनिधियों के साथ-साथ साहिल टेकचंदनी सेवक टिकयानी सुरेश सिंधी किशोर टेकवानी रमेश मूरजानी आदि को पूज्य झूलेलाल साहिब की तस्वीर भेंट करके माला पहनाकर दुपट्टा पहनाकर और साफा पहनाकर अभिनंदन किया गया महासंघ के अध्यक्ष महेंद्र बंसल ने महासंघ की गतिविधियों की और व्यापारियों के हितों के कार्य करने की बात कहते हुए सब का आभार भी व्यक्त किया।
🙏🙏🙏🙏🙏🙏
टिप्पणियाँ