अजमेर डेयरी अध्यक्ष रामचन्द्र चौधरी ने की अमेरिकन दूध व दुग्ध उत्पाद आयात पर रोक की मांग
अजमेर डेयरी अध्यक्ष रामचन्द्र चौधरी ने की अमेरिकन दूध व दुग्ध उत्पाद आयात पर रोक की मांग
नई दिल्ली, 27 जुलाई। इंडियन डेयरी एसोसिएशन (आईडीए) की आम सभा में अजमेर डेयरी अध्यक्ष रामचंद्र चौधरी ने कहा कि अमेरिकन दूध व दुग्ध उत्पादों का आयात पशुपालकों की आजीविका के लिए घातक होगा। चौधरी ने कहा कि भारत सरकार को इस मुद्दे पर कड़ा रुख अपनाना चाहिए और आईडीए को प्रस्ताव पारित कर सरकार को भेजना चाहिए।
आईडीए की आम सभा में रखे गए प्रस्ताव
चौधरी ने आम सभा में प्रस्ताव रखा कि महाराष्ट्र की तर्ज पर डेयरी को कृषि में सम्मिलित किया जाए और यह नीति देश के समस्त राज्यों में लागू की जाए। इससे पशुपालकों को कृषि क्षेत्र में मिलने वाले लाभ मिलना शुरू हो जाएंगे, जैसे दूध पर सपोर्ट प्राइज, पशुपालक क्रेडिट कार्ड पर 4 फीसदी ऋण उपलब्ध आदि।
आईडीएस की स्थापना की मांग
चौधरी ने आईपीएस एवं आईएएस की तर्ज पर डेयरी उद्योग में इंडियन डेयरी सर्विस (आईडीएस) की स्थापना की मांग की, जिससे डेयरी क्षेत्र में टेक्नोक्रेट अधिकारी उपलब्ध हो सकें।
*आम सभा में स्वीकार किए गए सुझाव*
आम सभा में चौधरी के सुझाव सर्वसम्मति से स्वीकार किए गए। आम सभा में आगामी नई कार्यकारिणी के अगस्त माह में निर्वाचन हेतु 3 सदस्यी समिति का गठन किया गया, जिसके अध्यक्ष एनडीडीबी प्रतिनिधि होंगे।
आईडीए का प्रचार प्रसार
चौधरी ने आम सभा में प्रस्ताव रखा कि आईडीए का प्रचार प्रसार व सूचना तंत्र मजबूत किया जाना चाहिए। इसके लिए अलग से राशि आवंटित की जाए, जिससे देश भर में आम पशुपालकों तक आईडीए की योजनाओं एवं गतिविधियों की जानकारी पहुंच सके।
आगामी अधिवेशन
आईडीए का आगामी वार्षिक अधिवेशन यशो भूमि- द्वारका, नई दिल्ली में 12-14 फरवरी 2026 में नार्थ ज़ोन द्वारा आयोजित किया जाएगा।
🙏🙏🙏🙏🙏🙏
टिप्पणियाँ