अजमेर में गुरु रामदास साहिब का प्रकाश पर्व.7 व 8 अक्टूबर 2025 को मनाया जायेगा
![]() |
लबाना कालोनी अजमेर में गुरु रामदास साहिब गुरुद्वारा साहिब की स्थापना पश्चात हर साल स्थानीय निवासी लबाना सिख समाज, गुरु नानक नाम लेवा साध संगत एवं गुरुद्वारा प्रबन्धक कमेटी समूह साध संगत के सहयोग से हर वर्ष साहिब श्री गुरु रामदास साहिब की प्रकाश पर्व बड़ी श्रध्दा भावना और उत्साहपूर्वक मनाती है यह 23वां प्रकाश पर्व 7 व 8 अक्टूबर 25 को मनाया जायेगा।
श्री अखण्ड पाठ साहिब की लड़ियां
प्रकाशपर्व को मुख रखते हुए 15 सितम्बर 2025 से श्री अखण्ड पाठ साहिब की लड़ियां आरम्भ होगी। श्री अखण्ड पाठ साहिब की भेटा 9100/- रखी गई है ।
महान कीर्तन दरबार
तीन महान कीर्तन दरबार सजाये जायेगें । कार्यक्रम के अनुसार पहला कीर्तन दरबार 7 अक्टूबर 2025 को सांय 7 बजे रात्रि 10 बजे तक दूसरा कीर्तन दरबार 8 अक्टूबर 2025 को प्रात: 11.00 बजे से दोपहर 2.30 बजे गुरुद्वरा परिसर में व तीसरा कीर्तन दरबार 8 अक्टूबर 2025 को ही सांय 7 बजे रात्रि 10 बजे तक चलेगा ।
यह कीर्तन दरबार हर वर्ष की भाति गुरुद्वारा परिसर के पास स्थित संत कंवर राम स्कूल में सजाये जायेगें।
कीर्तन दरबार में
डेरा सन्त बाबा हिम्मत सिंह साहिब दरबार के गद्दीनशीन महन्त
इनके साथ पधार रहे रागी जत्थे
रागी भाई महेन्द्र जीत सिंह जी (दिल्ली वाले),
रागी भाई तिलोक सिंह निर्माण (यू.एस.ए. वाले),
अधिक जानकारी के लिये एवं श्री अखण्ड पाठ साहिब रखवाने के लिये सम्पर्क करें
अध्यक्ष:
सरदार सूरज सिंह विंझरावत
9828053286
सचिव
सरदार गुरमीत सिंह छोहित
7877159771
नगर कीर्तन
इस बार प्रकाश पर्व पर 5 अक्टूबर 2025 को
नगर कीर्तन निकाला जायेगा । उपरोक्तानुसार नगर कीर्तन में अजमेर लबाना कालोनी के छोटो-छोटे बच्चे अपनी गतका पार्टी तैयार कर रहे हैं तैयारी के दौरान किये जा रहे अभ्यास का वीडियों यहां नीचे किल्क कर देख सकते हैः
तैयारियों का वीडियो देखेः 👇
https://youtu.be/9L0ogH5iG3Q?si=36BCGECCKXI6R6pn
👇
https://youtu.be/9L0ogH5iG3Q?si=WvixF6kAuG3BGGHe
🙏🙏🙏🙏🙏🙏
सम्पादक का पता :
प्लाट नम्बर 2, पत्रकार कालोनी कोटडा,
अजमेर (राजस्था)
सम्पर्क : ई-मेल:
मो./फोन-पे: 9414007822
किल्क करें 👇
https://www.dailymaruprahar.page/?m
अपने विचार नीचे कमेंट्स बाक्स में दें
टिप्पणियाँ