अजमेर में चेटीचंड महोत्सव: अजयनगर अजमेर में हुआ भव्य जुलूस और धार्मिक आयोजन
अजमेर, 25 मार्च – पूज्य झूलेलाल जयंती समारोह समिति द्वारा आयोजित चेटीचंड महोत्सव के पांचवें दिन भव्य जुलूस निकाला गया। भारतीय सिन्धू सभा और अजयनगर सिन्धी समाज के तत्वावधान में महारानी लाडी बाई मातृशक्ति जुलूस तथा सिन्धु समिति, रामगंज द्वारा पूज्य बहिराणा साहिब व छेज का आयोजन हुआ।
श्रीराम विश्वधाम के स्वामी अर्जुनदास, प्रेम प्रकाश आश्रम के स्वामी रामप्रकाश शास्त्री, ईश्वर मनोहर उदासीन आश्रम समिति के गौतम सांई, जतोई दरबार के भाई फतनदास और सांई बाबा मंदिर के महेश तेजवाणी ने धर्म ध्वजा पूजन कर शुभारंभ किया।
जुलूस में उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब
संयोजक सुनीता लखवानी ने बताया कि पार्वती उद्यान, अजयनगर से प्रारंभ होकर जुलूस विभिन्न बाजारों से होते हुए सांई बाबा मंदिर पहुंचा। व्यापारिक संगठनों और सेवाधारियों ने पुष्पवर्षा कर स्वागत किया। जुलूस में 12 आकर्षक झांकियां, 15 मातृशक्ति टोलियां, घोड़ी पर सवार लाडी बाई व वीरांगना के रूप में बालिकाएं, झूलेलाल मंदिरों से पूज्य बहिराणा साहिब की सवारी और छेज नृत्य की प्रस्तुति मुख्य आकर्षण रहे।
रामगंज में भंडारा व सम्मान समारोह
सिन्धु समिति, रामगंज द्वारा पूज्य बहिराणा साहिब व भंडारे का आयोजन किया गया। पांच व्यक्तियों को समाजसेवा हेतु सम्मानित किया गया, जिनमें प्रकाश दरियाणी, जमना मंघाणी, शिव सेवाणी, वैभव निरंकारी और जानकी दरियाणी शामिल रहे।
आज भंडारे का आयोजन
महोत्सव के छठे दिन बुधवार सांय 6 बजे से सिन्धी सोशल वेलफेयर सोसाइटी, नाका मदार द्वारा पूज्य बहिराणा साहिब, छेज व भंडारा आयोजित किया जाएगा।
لينا شيوڪاڻي
सह सम्पदक:
लीना शेवकानी
जय झूलेलाल
सभी प्रकार के सरकारी/गैर सरकारी विज्ञापन प्रकाशित करने के लिये केन्द्र व राज्य सरकार से मान्यता प्राप्त समाचार पत्र = दैनिक राज्यादेश*
विज्ञापनों के लिये सम्पर्क करें 9414007822
पोस्ट कींअं लगी ? हेठ कमेंट्स बाक्स में लिखो 🙏
हमसे संपर्क करें: मेल पर अपने समाचार भेजें 👇
👉 *मो.वाट्सअप/पे-फोन* 9414007822, 🙏
👇
मैन मीनू में जाने के लिए
अधिक समाचार पढ़े
👇 नीचे किल्क करें 👇
https://www.dailymaruprahar.page/?m=1
👇 अपने विचार कमेंट्स बाक्स






टिप्पणियाँ