जी. एस. लबाना को अजमेर विधुत वितरण निगम लि. ने शील्ड एवं प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित
जी. एस. लबाना को अजमेर विधुत वितरण निगम लि. ने शील्ड एवं प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित
15 अगस्त स्वाधीनता दिवस पर डिस्कॉम मुख्यालय पर प्रबन्ध निदेशक निर्वाण ने किया झंडारोहण,
निर्वाण ने समारोह में डिस्काॅम की गिनाई उपलब्धियां, पत्रकारों एवं कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र एवं शील्ड देकर किया सम्मानित
अजमेर, 15 अगस्त । अजमेर विद्युत वितरण निगम लि. में 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास से मनाया गया सर्व प्रथम प्रबंध निदेशक श्री एन. एस. निर्वाण प्रातः 8.00 बजे माकड़वाली रोड, पंचशील स्थित डिस्कॉम मुख्यालय पर झंडरोहण किया, झंडारोहण के बाद सम्मान समारोह आयोजित किया गया, समारोह में उपस्थित कर्मचारियों, अतिथियों, जन समूह को सम्बोधित करते हुए प्रबंध निदेशक एन. एस. निर्वाण ने राजस्थान सरकार के लोककल्याणकारी योजनाओ के साथ डिस्काॅम की उपलब्धियां गिनाते हुए उपलब्धियों में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले कर्मचारियों को बधाई दी एवं उनको शील्ड व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।
इस अवसर पर प्रबंध निदेशक एन. एस. निर्वाण, निदेशक फाइनेंस - एम. के. गोयल, निदेशक टेक्निकल - ए के गुप्ता ने प्रचार प्रसार में पत्रकारों के महत्वपूर्ण योगदान पर दैनिक भास्कर सीनियर जर्नलिस्ट- भूपेंद्र सिंह, राजस्थान पत्रिका फोटो जर्नलिस्ट - जय माखीजा, दैनिक नवज्योति उपसंपादक - विक्रम चौधरी, दाता न्यूज़ चैनल हेड - पुष्पेंद्र सिंह राठौड़ "मोंटी", दैनिक मरु प्रहार प्रधान संपादक- जी एस लबाना, दैनिक भास्कर डिजिटल - भरत मूलचंदानी, सारथी न्यूज़ रिपोर्टर- नरेश गौड़वाल, सरेराह वीडियो जर्नलिस्ट - रोहित तुनवाल, स्वामी न्यूज़ चैनल हेड - राजीव लोचन शर्मा, बात आज की रिपोर्टर - निपुण भार्गव, फर्स्ट इंडिया न्यूज़ संवाददता - दिनेश जांगिड़, इंडिया न्यूज ब्यूरो हेड - राजकुमार जी, नवभारत टाइम्स संवाददाता - दिनेश गहलोत को शील्ड व प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।
समारोह में इस अवसर पर मंच पर इस अवसर पर सत्येंद्र नेगी- उप अधीक्षक, सीताराम माखीच - अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, एन. एल राठी -आरएएस, एम.के. गोयल (निदेशक वित्त), एन एस निर्वाण (एमडी), ए.के. गुप्ता (निदेशक तकनीकी), एमएल मीना (मुख्य अभियंता), अशोक कुमार (मुख्य अभियंता), एमसी बाल्दी (मुख्य अभियंता), जनसम्पर्क अधिकारी सतीश सोनी आदि मौजूद थे।
































टिप्पणियाँ