जालोर में गुरुबाणी अमृत बरखा
जालोर में गुरुबाणी अमृत बरखा :
🙏🙏🙏🙏🙏🙏
श्री अखण्ड पाठ साहिब आरम्भ:
8 अक्टूबर 22, को पढेगा भोग साहिब:
4 अक्टूबर से ही रिश्तेदारों-श्रद्धालुओं का आना शुरू :
जालोर, 6 अक्टूबर-22। माता श्रीमति कला देवी एवं इनके सुपुत्र सरदार राजेन्द्र सिंह, सरदार हरबन्स सिंह ने आज साध समूह की उपस्थिति में अपने निवास अभीजीत ग्रेनाईट इन्डस्ट्रीज, खालसा एस्टेट, अहमदाबाद - जालोर हाईवे, टोल प्लाजा के पास भागली, (जालोर) में प्रात: 8-00 बजे श्री अखण्ड पाठ साहिब आरम्भ करवाया ।
श्री अखण्ड पाठ साहिब आरम्भ करने के लिये सभी परिवार जन समारोह में पधारे सभी रिश्तेदारों के साथ प्रात: 7-00 बजे जालोर स्थित सिंह सभा गुरुद्वारा साहिब पर पहुंचें जहां पर अरदास कर साहिब श्री गुरु ग्रन्थ साहिब जी के स्वरूप को अरदास ढोल-ढमके, फूलों की वर्षा के साथ स्वागत करते हुए निवास स्थान पर आए और तख्त साहिब पर श्री गुरु ग्रन्थ साहिब जी का प्रकाश किया। उपरान्त ज्ञानी भाई अजीत सिंह जी (श्री गंगानगर वाले) ने "सन्ता के कारण आप खलोइया हर कम करावण आया राम" गुरुबाणी शब्द कीर्तन कर आन्नद साहिब का पाठ एवं अरदास कर हुकमनामा लेकर संगत की आज्ञा से श्री अखण्ड पाठ साहिब आरम्भ किया।
श्रीमति कला देवी धर्मपत्नि स्व. सरदार मघन सिंह जी किरणोंत, (पाली वाले), वाहेगुरु की कृपा महर बख्शीश का पूरा आत्मिक आन्नद लेने के लिये अपने साथ अपने रिश्तेदारों, इष्ट-मित्रों को शामिल करने के लिये पिछले चार महिने से प्रयासरित थे, उसी का नतीजा यह रहा कि रिश्तेदारों मित्र गणों का 4 अक्टूबर से आना शुरू हो गया है।
किरणोंत परिवार द्वारा आने ने वाले सभी अतिथियों का माल्यार्पण कर आरती उतार कर, ढोल-धमाके के साथ हार्दिक स्वागत सत्कार किया जा रहा है। 👇 किल्क करें
और देखें 🖕🖕
श्री गुरु ग्रन्थ साहिब जी का स्वरूप गृह में प्रवेश करते 👇👇
https://youtube.com/shorts/quaL4BRDs3Y?feature=share
स्वजातीय लबाना सिख समाज के समाचारों से जुड़न के लिये
9414007822
सेव करें एवं वाट्सअप ग्रुप में शामिल होने के लिये क्लिक करें
🙏
इस पोस्ट को अपने स्वजातीय लबाना समाज को, रिश्तेदारों को यह पोस्ट शेयर करें
🙏
अधिक समाचार पढ़ने के लिए 👇किल्क करें 👇
अपने विचार नीचे कमेंट्स बाक्स में दें l
टिप्पणियाँ