ब्रह्मज्ञानी संत सीतलसिहं जी की सालाना वर्सी 11 मई को 🙏 श्रध्दलु अपने घर पर ही करें पाठ
ब्रह्मज्ञानी संत सीतलसिहं जी की सालाना वर्सी 11 मई को 🙏 श्रध्दलु अपने घर पर ही करें पाठ
वाहेगुरु जी🌹🙏
संत का संग वडभागी पाईये।
संत की सेवा नाम धियाईये।।
🙏
ब्रह्मज्ञानी संत सीतलसिहं जी की सालाना वर्सी 11 मई को
🙏
श्रध्दलु अपने घर पर ही करें पाठ
🙏
महू , 1 मई, 20 ( जी.एस. लबाना) । ब्राह्मज्ञानी संत बाबा सीतलसिंह जी (महू वालों) की 11 मई 2020 को मनाई जाने वाली सालाना 19वीं वर्सी कोरोना वायरस संक्रमण के दौरान लाॅकडाउन के चलते स्थगित कर दी गई है। परन्तु संतजी की तपोभूमि रेल्वे क्वाटर महू (एम.पी) में स्थित संतजी के गुरूद्वारे में 11 मई 2020 को संतजी के निमित समूह श्रध्दलुओं की और से अरदास गुरूद्वारे के सेवक भाई अतरसिंह जी करेंगें ।
समूह साध संगत, अते संतजी के समूह श्रध्दलुओं के चरणों में दास की करब्द्ध अरदास वेन्ती है कि है वे आज से ही, अभी से ही, इस समाचार को पढते ही अपने घरों में, अपने परिवार सहित या हर श्रध्दलु अपनी यथा शक्ति अनुसार साहिब श्री गुरू ग्रन्थ साहेब के पाठ श्री मूल मन्त्र, श्री जपजी साहिब, श्री सुखमनी साहेब, श्री चौपाई साहिब आदि जो भी आप अपनी इच्छा से जितने अधिक से अधिक कर सकॆं, संतजी के निमित करना अरम्भ कर दें, क्योंकि गुरूबाणी कहती है :
संत का संग वडभागी पाईये।
संत की सेवा नाम धियाईये।।
(श्री गुरुग्रन्थ साहेब की बाणी पृष्ठ 262: सुखमनी साहेब)
अर्थात: बडे भाग से (भाग्यवान मनुष्य को) ही संतों का संग मिलता है। और संतों की सेवा करते हुए प्रभु का नाम सिमरन करता है।
कहने का भाव है कि ब्राह्मज्ञानी संत सन्त बाबा सीतलसिहं जी के निमित श्रध्दालु श्रद्धासुमन गुरूबाणी के पाठ के राही करते हुऐ आगामी 10 मई 2020 तक जितने भी पाठ करें उन सभी की सामूहिक अरदास 11 मई 2020 को संतजी के तपोस्थान गुरूद्वारा साहिब, रेल्वे कालोनी, महू में ही होगी।
आप सभी श्रध्दावंत श्रध्दालु अपने द्वारा संतजी के निमित किये गये पाठों की संख्या की जानकारी भाई भजनसिंह जी, (टी टी रतलाम) के मोबाइल नम्बर 09406636060 पर व दास के मोबाइल: 9414007823 पर 10 मई 2020 को रात्रि 9 बजे तक भेज दें । इन सभी नामों को अरदास में शामिल किया जायेगा।
गुरूबाणी पाठों का विवरण भेजते समय पहले पाठ करने वाले का नाम, शहर, पाठ का नाम व पाठों की संख्या के क्रम में भिजवाने की कृपा करें, आपकी इस सेवा के लिये दास आपका सदा शुक्रगुज़ार रहेगा।
गुरुरूप प्यारी साध संगत जी, घर बैठे ब्रह्मज्ञानी संत सीतल सिंह जी महू वालों का आशीर्वाद प्राप्त करने का इससे सस्ता सौदा और कोई नही हो सकता, इसलिये अपने घर में मन में संत जी को हाजिर-नाजिर मान कर अरदास करके पाठ साहेब आरम्भ करें, वाहेगुरु आपकी अरदास जरूर परवान करेंगे।
साधसंगत के चरणों का दास
गोपालसिहं लबाना
वाट्सअप नंबर:
9414007822
काल के लिये:
9587670300
पता: लबाना टावर, प्लाट नंबर 2, पत्रकार कालोनी, कोटडा, अजमेर -305004
🙏🙏
वेन्ती: कृपा करके इस समाचार को अधिक से अधिक श्रध्दलुओं तक भेजकर संतजी की खुशियां प्रात करें। 🙏
=====/=====/======//////=======
अधिक समाचार पढ़े 👇 नीचे किल्क करें 👇
https://www.dailymaruprahar.page/?m=1
👇 अपने विचार कमेंट्स बाक्स में
टिप्पणियाँ