जरूरत मंद को फूड पेकिट का वितरण
✍
जरूरत मंद को फूड पेकिट का वितरण
अजमेर, 18  अप्रैल  ! अजमेर शहर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष विजय जैन के निर्देशानुसार वैश्विक आपदा कोरोना वायरस  लॉक डाउन में  अजमेर शहर जिला कांग्रेस कमेटी के महासचिव शिव कुमार बंसल के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओ ने दिहाड़ी मजदूर, निर्धन, असहाय एवं जरूरतमंद  लोगों को  अाज 200 फूड पैकेट वितरित किए ।
कांग्रेस कार्यकर्ताओ ने पंचशील  मे सेंट स्टीफन स्कूल के पीछे, क्रिश्चियन गंज पहाड़गंज आशा गंज मसुसर रोड में 200 जरूरत मंद लोगो को फूड पैकेट वितरित किए। 
इस अवसर पर पूर्व पार्षद शैलेंद्र अग्रवाल  राजकुमार गर्ग श्रीनाथ अग्रवाल विपुल अग्रवाल सौरभ यादव  अनिल गोयर  सूरज हरियाला  किशन लाल  राजू सबलानिया  वीरेंद्र गुर्जर आदि ने जरूरतमंदों को सोशल डिस्टेंस मेंटेन करते हुए फूड पैकेट वितरित किए ।
अजमेर शहर  जिला कांग्रेस कमेटी के महासचिव शिव कुमार बंसल के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जान जोखिम में डालकर कार्य करने वाले कोरोना वारियर्स सफाई कर्मचारियों का क्रिश्चियन गंज में सम्मान किया एवं अल्पहार कराया।
टिप्पणियाँ