सन्त शिरोमणी बाबा हिम्मत सिंह साहब की 72वीं सालाना वर्सी स्थगित
वाहेगुरु जी 🙏
सन्त शिरोमणी बाबा हिम्मत सिंह साहब की 72वीं सालाना वर्सी स्थगित
नई दिल्ली 30, अप्रैल 20 (जी. एस. लबाना) । सन्त शिरोमणी बाबा हिम्मतसिंह साहब की 72वीं सालाना वर्सी दिनांक 25, 26 व 27 जून 2020 को नई दिल्ली में मनाई जानी थी फिल्हाल कोरोना वायरस के चलते स्थगित कर दी गई है।
डेरा सन्त बाबा हिम्मत सिंह साहब दरबार के 16वें वर्तमान गद्दीनशीन महन्त सन्त बाबा सुखदेव सिंह जी ने सम्पादक जी. एस. लबाना को यह जानकारी दी।
महन्त सन्त बाबा सुखदेव सिंह जी ने बताया कि सन्त शिरोमणी बाबा हिम्मतसिंह साहब जी की सालाना वर्सी जो हर वर्ष की भान्ति इस वर्ष सिन्धी तारीख 3, 4 व 5 बराबर 25, 26 व 27 जून 20 को नई दिल्ली में व उसके पश्चात अजमेर, भरतपुर, बरेली व बड़ौदा में मनाई जानी थी को कोरोना महामारी के चलते स्थगित कर दिया हैं। महन्त जी ने कहा कि वर्सी की अगली तारीखें बाद में घोषित की जायेंगी।
महन्त जी ने समूह साध संगत को वेन्ती करते हुए कहा है कि हम सभी का यह दायित्व है कि कोरोना महामारी से निपटने के लिये हम सभी लाॅकडाउन का पालन करें और आपने- अपने घर पर रहकर वाहेगुरू के चरणों में अरदास करें कि जल्द से जल्द देश- दुनिया के सभी लोगों को कोरोना वायरस से बछुटकारा मिले। 🙏
अधिक जानकारी के लिए
महन्त सन्त बाबा सुखदेव सिंह जी
मोबाइल: 9818126912
पर सम्पर्क किया जा सकता है।
टिप्पणियाँ